जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छठीं में प्रवेश के लिए बुधवार को प्रवेश परीक्षा हुई। जीसमे की भारी मात्रा में परीक्षार्थी उपस्थित हुए| प्रवेश परीक्षा से कुल 2661 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि 2046 अभ्यर्थी दाखिला परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में कुल 4707 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। वर्ष-2021 में कक्षा पांच पास करने वाले बच्चों ने नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने के सपने संजोये परीक्षा के कठिन सवालों से लगभग डेढ़ घंटे तक जूझते रहे। 11:30 से डेढ़ बजे तक लगभग डेढ़ घंटे तक हुई परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए केंद्राध्यक्षों की निगरानी में कक्ष निरीक्षकों ने परीक्षा कराई।