मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र के सिकटा गांव में सोमवार की रात चोरों ने दो घरों में सेंध लगाकर दरवाजे का ताला तोड़कर घरों में रखा नकदी समेत लगभग पांच लाख के आभूषण चोरी कर ले गए। सुबह सोकर उठने पर चोरी की जानकारी हुई तो गृहस्वामियों ने इसकी सूचना पीआरवी 112 पर दी। मौके पर पंहुची पीआरवी टीम मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। टूटा हुआ बाक्स व अटैची घर से पांच सौ मीटर दूर सीवान में मिला है।
सिकटा गांव निवासी दुर्गा प्रसाद चौबे के कच्चे मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में अटैची व बाक्स में रखे 35 हजार रुपये नकद समेत सोने चांदी के आभूषण, एंड्रॉयड मोबाइल फोन व दो बोरी चावल चोरी कर ले गए। चोरी के समय परिजन दूसरे मकान में सो रहे थे। मंलगवार की सुबह कच्चे मकान में जाने पर चोरी की जानकारी हुई। मकान मालिक ने 112 पर फोन कर पीआरवी टीम को सूचना दी। टूटा हुआ बाक्स व अटैची घर से 500 मीटर दूर टूटा हुआ मिला। सामान बिखरा पड़ा था। इसी प्रकार कुछ दूर स्थित गांव के ही निवासी जलीला उर्फ़ बउराहे के कच्चे मकान के पीछे से सेंध लागाकर चोर घर में प्रवेश किए। घर में रखे बक्से से 70 हजार रुपये नकद व आभूषण को चोरी कर ले गए।
पीड़ित जलीला ने बताया कि बेटी की शादी के लिए नकदी को घर में रखा था। घर में सो रहे लोगों को चोरी की घटना की भनक तक नहीं लगी। सुबह उठने पर चोरी होने की जानकारी मिली तो तत्काल इसकी सूचना 112 पीआरवी को दिया। मौके पर पंहुची 112 पीआरवी टीम ने घटना की छानबीन किया। दोनों मकानों से लगभग पांच लाख की चोरी हुई है। सोमवार को जिले के जिन चार थानाध्यक्षों का स्थानांतरण गैर जनपद में किया गया है। उसमें हलिया थानाध्यक्ष भी हैं। सोमवार को थानाध्यक्ष के जाते ही चोरों ने दो मकानों में चोरी को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें…
आजमगढ़: पलिया मामले में प्रियंका के बाद मायावती का ट्वीट, कहा- पुलिस ने पीड़ितों का उत्पीड़न किया, कार्रवाई करे सरकार
वाराणसी: टीकाकरण के लिए टीका केंद्रों पर उमड़ रही भीड़, लोग सामाजिक दूरी भूले, मास्क भी जरूरी नहीं समझ रहे