सी फॉर चाट कॉर्नर मिर्जापुर का सबसे फेमस चाट व फास्ट फूड कॉर्नर माना जाता है इनका चाट मिर्जापुर भर में ही नहीं बल्कि कई बाहरी शहरों में भी जाता है यह अपने फास्ट फूड के लिए जाने जाते हैं इनके यहां फुल्की, डोसा, चाऊमीन, मोमोस, बास्केट चाट, पापड़ी चाट, टमाटर चाट, पनीर चाट, आलू टिक्की चाट इत्यादि उपलब्ध है यह चाट कॉर्नर बदली कटरा भटवा की पोखरी डंकीणगंज मिर्जापुर में है|