मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो आनंद के त्यागी ने स्नातक व स्नातकोत्तर सत्र 2018,2019 व 2020 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 9 विद्यार्थियों को स्वर्ण पद के साथ ही 3200 छात्र-छात्राओं को उपाधि से विभूषित किया| कुलपति ने कहा कि विज्ञान व प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हो रहे कार्य व शोध को देश, संस्कृत व जीवन शैली को अवश्य ध्यान में रखकर किया जाए| तभी इसका लाभ भारतीय लोगों को मिल सकेगा| समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया| छात्रा नम्रता गौतम,प्रियंका गौतम ने गणेश एवं सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति नृत्य के साथ किया| संचालन डॉक्टर राजमोहन शर्मा ने किया| डॉ सच्चिदानंद तिवारी, डा. उमेश सिंह, डा. अशोक कुमार सिंह, डा. शशिधर शुक्ला, डा.ध्रुवजी पांडेय, डा.बिना सिंह, डा.वंदना सिंह, डा.शंभूनाथ तिवारी आदि रहे|