जी डी बिनानी पी जी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का आयोजन महाविद्यालय में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डा ऋषभ कुमार के संयोजन एवं प्राचार्य प्रो वीना देवी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। स्थापना दिवस की शुरुआत एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय की साफ सफाई से की गई। इसके पश्चात समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा सुशील त्रिपाठी एवं क्रीड़ाधिकारी श्री जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। जलपान के पश्चात आयोजित संगोष्ठी में राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष श्री वशीम अकरम अंसारी द्वारा एनएसएस के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों के बारे में बताया गया। डा सुशील त्रिपाठी ने अपने संबोधन में बताया की हमारे भारतीय संस्कृति का मूल भाव सेवा है और एनएसएस इसी सेवा भाव के माध्यम से समुदाय के विकास में योगदान दे सकते है। इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डा ऋषभ कुमार द्वारा बताया गया की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना २४ सितंबर १९६९ को युवाओं को देश के विकास में जोड़ने के लिए की गई थी। राष्ट्रीय सेवा योजना अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता, महिला अधिकार जागरूकता सहित अन्य सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता का प्रचार प्रसार कर समाज को सही रास्ते पर ले जाने के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम में कार्यलयाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश पांडेय, महेंद्र दुबे, अमरदेव, उमाकांत, ऋतुराज सहित अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी, शालिनी यादव, शुभम गुप्ता, अभिषेक दुबे, निशांत तिवारी, आंचल, कृष्णा भारती आदि छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।