अभी कुछ दिन पूर्व बारिश होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी लेकिन अब मत ने बेचैन कर रखा है| तेज धूप के चलते शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग रमई पट्टी, कचहरी रोड अस्पताल रोड पर दोपहर के समय एक-दो वाहन ही चलते नजर आए| गर्मी का आलम यह रहा कि लोग बहल रहे पिछले कुछ दिनों से जनपद का मौसम में तेजी से बदला है| सुबह से ही तेज धूप खिल रही है तेज धूप और गर्मी हवा से लोग परेशान है|