मिर्जापुर जनपद में शुक्रवार को सुबह की पाली में बीएड की प्रवेश परीक्षा शुरू हुई। इसी बीच दूसरे के नाम से परीक्षा दे रहे युवक को डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने पकड़ लिया| यह मामला नगर के सुंदरमुंदर बालिका इंटर कॉलेज सुबह की पाली का है| जीतनारायण नाम का युवक ज्ञान सिंह यादव के नाम से परीक्षा दे रहा था| युवक के पास से ज्ञान सिंह यादव का आईडी कार्ड , आधार कार्ड व प्रवेश पत्र पाया गया जिससे कि हड़कंप मच गया |