केबी और जीडी बिनानी कॉलेज में रविवार को गहमागहमी के बीच छात्रसंघ का चुनाव हुआ। केबी में शिव प्रसाद गिरी 842 और जीडी बिनानी कॉलेज में श्याम अचल यादव 655 मत पाकर अध्यक्ष चुने गए। जीत के बाद दोनों कालेजों के अध्यक्षों पुलिस ने उनको अपने वाहन से घर छोड़ने गई।