12 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मासूम को बाहर निकाला गया तो वह जिंदगी की जंग हार चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसा लालगंज थाना क्षेत्र के बनकी गांव के सहरसा पुरवा की है। सोमवार दोपहर तीन बजे दो साल की दीपांजली बोरवेल में गिरी थी। मंगलवार की भोर में करीब तीन बजे एनडीआरएफ की टीम ने सरिया में फंसाकर जब तक उसे निकाला तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने पिता सूर्यलाल की तहरीर पर बोरिंग खुला छोड़ने वाले तीन भाइयों नजीर, इदरीश तथा वहीद के विरुद्घ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। तीनों आरोपी घटना के बाद से गांव से फरार हैं।