बंद इतना सफल रहा कि न तो कोई घरों से बाहर निकला और न ही कोई दुकान खुली नजर आई। यहां तक कि गली- कूंचे में भी कोई दुकान नहीं खुली। सुबह लगभग 11 बजे डीएम, एसपी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर का चक्रमण शुरू कर दिया। कचहरी से शुरू हुआ उनका चक्रमण वासलीगंज, बसनहीं बाजार, त्रिमोहानी व नारघाट होते हुए पक्का पुल तक पहुंचे। वहां से वह फिर पूरे नगर में घूमें। लोगों से कहा गया कि वे इस बंद के उद्देश्य को समझे और घर में ही रहें।सड़कों पर इक्का दुक्का दो पहिया वाहनों को छोड़कर सन्नाटा पसरा रहा।
्रजनता कर्फ्यू के चलते नगर के मंदिर व गंगा घाट सुनसान रहे। अधिकांश मंदिरों को तो पहले ही बंद कर दिया गया था लेकिन जो लोग प्रतिदिन गंगा स्नान करने जाते थे। वह भी आज गंगा स्नान करने नहीं गए। उन्होंने कहा कि गंगा स्नान से बड़ा पुण्य यह है कि आज वे दूसरों के संपर्क से तथा दूसरे उनके संपर्क से बचे रहें। नटवां व इमामबाड़ा की तरफ कुछ बच्चे जरूर सड़कों पर दिखाई दिए लेकिन उनके घर के बड़े- बुजुर्गों ने उनको डांटकर घर के अंदर बुला लिया। पक्का पुल(शास्त्री पुल) एकदम सुनसान रहा। केवल पुलिस के जवान वहां चक्रमण करते दिखाई दिए। कमोवेश यही हाल जंगीरोड का रहा। बड़े- बड़े ट्रकों की आवाज से गुलजार रहने वाला यह हाइवे रविवार को एकदम शांत रहा। एक भी वाहन इस मार्ग पर नहीं दिखाई दिया।