नवमी तिथि को सुबह व्रती महिलाएं विधिवत पूजन-अर्चन करने बाद व्रत का पारण करेंगी। शुक्रवार को नगर के प्रमुख बाजारों में पूजन संबंधित वस्तुओं की खरीदारी करने को महिलाओं का रेला लगा रहा। बाजारों मेें पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की भीड़ अधिक दिखी। नगर के संकटमोचन मार्ग सहिज वासलीगंज, घंटाघर, त्रिमोहानी, मुकेरी बाजार, गुड़हट्टी बाजार, पक्केघाट, तेलियागंज, संगमोहाल, महुवरिया, रमईपट्टी, इमामबाड़ा, स्टेशन रोड आदि बाजारों में पूजन सामग्रियां खरीदने महिलाओं का तांता लगा रहा।