पप्पू होटल मिर्जापुर का बहुत पॉपुलर होटल है यह होटल अपने शुद्ध देसी घी से बने भोजन और पूरे मिर्जापुर भर में प्रसिद्ध बाटी चोखा के लिए भी जाना जाता है यह होटल आवास विकास कॉलोनी धौरूपुर में स्थित है और इस होटल में रोजाना कम से कम 300 लोगों की संख्या खाना खाती है यह होटल ढाबा भी है और यह शुद्ध शाकाहारी भोजन ही प्राप्त कराता है अपने अच्छे भोजन के लिए यह जाना जाता है|